घुसपैठ का प्रयास विफल, चार सैनिक घायल, मुठभेड जारी
श्रीनगर : सेना ने आज आतंकवादियों के एक समूह को नियंत्रण रेखा पर उस समय रोक दिया जब वे पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इससे मुठभेड शुरु हो गई जिसमें चार सैनिक घायल हो गए. घुसपैठिए कश्मीर में कुपवाडा जिले के माछिल सेक्टर के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे […]
श्रीनगर : सेना ने आज आतंकवादियों के एक समूह को नियंत्रण रेखा पर उस समय रोक दिया जब वे पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इससे मुठभेड शुरु हो गई जिसमें चार सैनिक घायल हो गए.
घुसपैठिए कश्मीर में कुपवाडा जिले के माछिल सेक्टर के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जहां उनका सामना सेना से हो गया. मुठभेड अभी जारी है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने आज अपराह्न माछिल सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की सैनिकों से मुठभेउ चल रही है और अंतिम खबर मिलने तक गोलीबारी जारी थी. अधिकारी ने बताया कि चल रहे अभियान में चार सैनिक घायल हो गए.