वोटरों से जुड़ने के लिए अब पंजाबी सीख रहे है केजरीवाल
नयीदिल्ली : अगले साल पंजाबमेंहोने वालेविधानसभा चुनावसेपहलेदिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया पैंतरा आजमायाहै. हाल ही में सिर पर पगड़ी बांधकर पंजाब में रैली करने वाले केजरीवाल आने वाले दिनों में पंजाबी में जनसभाओं को संबोधित करते नजर आ सकते हैं. पंजाब चुनावों में जीत पर नजरें टिकाए अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी वोटरों से […]
नयीदिल्ली : अगले साल पंजाबमेंहोने वालेविधानसभा चुनावसेपहलेदिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया पैंतरा आजमायाहै. हाल ही में सिर पर पगड़ी बांधकर पंजाब में रैली करने वाले केजरीवाल आने वाले दिनों में पंजाबी में जनसभाओं को संबोधित करते नजर आ सकते हैं. पंजाब चुनावों में जीत पर नजरें टिकाए अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी वोटरों से जुड़ने के लिए पंजाबी सीखना शुरू कर दिया है.इसीकड़ी वे गुरमुखी लिखना और पढ़ना भी सीख रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने यह बात एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद कबुली है. केजरीवाल ने स्वीकार किया है किवे गुरुमुखी सीख रहेहै ताकि पंजाब के लोगों की नब्ज को सही से पकड़ सकें. साथ ही उनकी संस्कृति और सामाजिक स्थिति को भी समझने के लिए भी इसे जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि सत्ता तो बिना भाषा या स्क्रिप्ट के भी हासिल की जा सकती है, लेकिन उसमें हम सही से जनता से जुड़ नहीं पायेंगे.
मुख्यमंत्री ने बातचीतमें कहा कि भाषा पर पकड़ के लिए उन्होंने दो महीने कड़ी मेहनत की है. गुरुमुखी सीखने के लिएवे लगातार क्लासेज ले रहे हैं और टेस्ट में भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहाकि वे रोजाना दो घंटे पंजाबी सीखने में लगा रहे हैऔर दो महीनों सेवे लगातार प्रैक्टिस में शामिल है. इसके लिए उन्होंने पंजाबी अखबार भी पढ़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, अगर हम सत्ता में आते हैं तो हमें इसका फायदा मिलेगा.
पंजाबी शिक्षकों का वेतन बढ़ाने को लेकर दियाथा विज्ञापन
इससे पहले बीते दिनों पंजाबी भाषा और शिक्षकों को लेकरदिल्ली सरकार का विज्ञापन चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दिल्ली में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिएअरविंद सरकार ने यह फैसला किया है. इस फैसले के तहत सरकार ने दिल्ली के हर सरकारी स्कूल में पंजाबी शिक्षक की नियुक्ति का एलान किया. इसके साथ ही पंजाबी शिक्षकों के वेतन को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस फैसले के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक इसका विज्ञापन छपवाया गया.
दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तीखा हमलाकियाऔर ट्वीटकरकहा कि केजरीवाल सरकारी पैसे का इस्तेमाल पंजाब में पंजाबी शिक्षकों के मुद्दे पर विज्ञापन देने में कर रहे हैं. जबकि दिल्ली के सरकारी कर्मचारी सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल कर रहे हैं. अजय माकन ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
भाजपा ने भी केजरीवालसरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर इतने बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाये जा रहे हैं. वहींआप ने इसका बचाव करते हुए कहा कि जब दूसरे राज्यों के विज्ञापन दिल्ली में लग सकते हैं तो दिल्ली के विज्ञापन दूसरे राज्यों में क्यों नहीं लग सकते हैं.