एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हैदराबाद के सात्विक रेड्डी टॉपर, देखें रिजल्ट

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम आज शाम घोषित हो गया. हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर हुए हैं. एम्स, परीक्षा, सब डीन डॉ. अशोक जरयाल ने बताया कि इस साल 29 मई को आयोजित परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:10 PM

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम आज शाम घोषित हो गया. हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर हुए हैं.

एम्स, परीक्षा, सब डीन डॉ. अशोक जरयाल ने बताया कि इस साल 29 मई को आयोजित परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

डॉ. जरयाल ने बताया कि काउंसलिंग सत्र की शुरुआत चार जुलाई से होगी जो कई दौर चलेगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी एम्स की वेबसाइट http://www.aiimsexams.org/ पर देखी जा सकती है.

यहां क्लिक कर जानें रिजल्ट

ये हैं टॉपर :
सात्विक रेड्डी : रैंक वन
निखिल बाजिया : रैंक टू
पटेल लज्जा बेन, जयेश कुमार : रैंक थ्री
हेत शाह : रैंक फोर
मृदुल शर्मा : रैंक फाइव
द्युति शाह : रैंक छह
ऐश्वर्या गुप्ता : रैंक सेवन
कुशाग्र पांडेय : रैंक एट
एकांश गोयल : रैंक नाइन
आरुषि : रैंक टेन

Next Article

Exit mobile version