अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा
रायपुर : छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता अजीत जोगी ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के साथ ही जोगी अब नयी पार्टी बनाने की राह पर हैं.जोगीने पहले ही नयी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विरोध […]
रायपुर : छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता अजीत जोगी ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के साथ ही जोगी अब नयी पार्टी बनाने की राह पर हैं.जोगीने पहले ही नयी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विरोध के लिए गठित की जा रही है.
जोगी इस क्षेत्र के आदिवासी और पिछड़े तबके के नेता माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों से पार्टी मे जोगी का कद भी कम हो रहा था. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने राज्यसभा जाने की इच्छा जतायी थी जिसको कांग्रेस पार्टी ने कोई तवज्जो नहीं दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अंतागढ़ टेपकांड के सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए उनके बेटे को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और जोगी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासन की सिफारिश की थी.
जोगी ने पहले ही पार्टी के अहम पदों से इस्तीफा दे दिया था. अब पार्टी की सदस्यता त्याग कर उन्होंने इशारा कर दिया कि अब वो अपनी पार्टी बनाकर राजनीति के पथ पर आगे बढ़ेंगे. जोगी ने अपनी नयी पार्टी की गठन से पहले सदस्यता की शुरुआत कर दी है. माना जाता है कि इसमें अबतक दस लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. इसके अलावा जोगी के समर्थक कांग्रेस पार्टी के कई विधायक, पूर्व सांसद और कई अहम पदों पर काबिज कांग्रेस के नेता है.