25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘AAP” ने गिराई ”अलका लांबा” पर गाज, प्रवक्ता पद से हुई छुट्टी

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं के बीच खिंची तलवार में पार्टी ने गाज विधायक अलका लांबा पर गिराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी ने प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया है. संसदीय सचिव विवाद में पहले से ही उनकी विधानसभा […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं के बीच खिंची तलवार में पार्टी ने गाज विधायक अलका लांबा पर गिराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी ने प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया है. संसदीय सचिव विवाद में पहले से ही उनकी विधानसभा सदस्यता पर संशय बरकरार है.

प्रवक्ता पद से छुट्टी के बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करती हूं और मैं अनुशासित कार्यकर्ता हूं और अनजाने में कोई गलती हुई तो उसका पश्चाताप करूंगी.

प्राप्तजानकारी केअनुसार अलका लांबा पर दिल्ली के परिवहन मंत्री रहे गोपाल राय के बारे में दिए गए बयान के कारण कार्रवाई हुई है. ‘आप’ पार्टीका कहना है कि अलका ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था कि प्रीमियम बस घोटाले में आरोप लगने पर गोपाल राय ने इस्तीफा दिया है क्योंकि जांच हो सके.

गौरतलब है कि’आप’ पार्टीऔर केजरीवाल सरकार ने उनकी खराब सेहत का हवाला देते हुए कहा था कि आस्वस्थ होने के कारण गोपाल राय ने परिवहन विभाग छोड़ा है जबकि अलका लांबा के बयान से ये संदेश गया कि घोटाले के आरोप के कारण गोपाल राय को अपने पद का त्याग करना पड़ा. अलका लांबा का यह बयान तब सामने आया जब गोपाल राय घोटाले के मामले में एसीबी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें