”अलका लांबा” : पढें विवाद और सुर्खियां
नयी दिल्ली : कांग्रेस को छोड़कर ‘आप’ का दामन थामने वाली अलका लांबा का रिश्ता विवादों के साथ हमेशा जुड़ा रहता है. इस बार वे गोपाल राय को लेकर बयान देकर फंस चुकीं हैं जिसके कारण आम आदमी पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता पद से 2 महीने के लिए हटा दिया है. पार्टी की इस कार्रवाई […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस को छोड़कर ‘आप’ का दामन थामने वाली अलका लांबा का रिश्ता विवादों के साथ हमेशा जुड़ा रहता है. इस बार वे गोपाल राय को लेकर बयान देकर फंस चुकीं हैं जिसके कारण आम आदमी पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता पद से 2 महीने के लिए हटा दिया है. पार्टी की इस कार्रवाई के बाद उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करती हूं और मैं अनुशासित कार्यकर्ता हूं और अनजाने में कोई गलती हुई तो उसका पश्चाताप करूंगी. आइए जानते हैं अलका के सुर्खियों में रहने की अन्य खबर…
1. अलका लांबा ने लोकेश कपूर से शादी की मगर कुछ बरसों बाद दोनों अलग हो गए. 2003 में उनके पति लोकेश कपूर ने आरोप लगाया कि अलका ने उनके सुभाष नगर के मकान को अवैध तरीके से कब्जा कर अपना राजनीतिक दफ्तर वहां पर शुरू कर दिया है.
2. अलका 2012 में भी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले में पीड़ित युवती का नाम सार्वजनिक कर दिया था. इसके बाद उन्हें सजा भी दी गई.
3. लांबा के पति लोकेश ने यह भी आरोप लगाया था कि जब वो साथ रहते थे तब अलका ने उनके परिवार को काफी पेरशान किया और उनके पेरेंट्स को यातनाएं भी दी.
4. अलका लांबा गो इंडिया फाउंडेशन नाम से अपना एनजीओ भी चलाती हैं. ये एनजीओ 2010 में 15 अगस्त पर एक साथ 65 हजार लोगों से रक्त दान करने के लिए चर्चा में आया था.
5. अलका लांबा ने 1994 में राजनीतिक करियर शुरू किया था. 1994 में वो डीयू से बीएससी कर रही थीं जिस दौरान उन्हें एनएसयूआई की तरफ से स्टेट गर्ल कनवीनर का पद दिया गया और देखते ही देखते अलका एनएसयूआई की नेशनल प्रेसीडेंट बन गईं.
6. अलका लांबा पर आरोप है कि नौ अगस्त 2015 को उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ भाजपा विधायक ओपी शर्मा की दुकान में अनाधिकार प्रवेश किया और कैश बिल मशीन को फेंक दिया तथा काउंटर में तोड़फोड की और पुलिसकर्मियों को काम करने से बाधित किया.
7. मुंबई में सचिन के रिटायरमेंट टेस्ट में जब राहुल गांधी के पहुंचने को अनलकी बताया गया तो अलका लांबा ने ही सबसे पहले मीडिया में आकर राहुल का बचाव किया था. उस वक्त वह कांग्रेस में थीं.
8. कुछ वर्ष पहले अलका लांबा और पूर्व ‘आप’ विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट पर किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद पैदा हुआ था. इस पोस्ट में शिकायतकर्ता अलका लांबा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था. लांबा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामला भी दर्ज किया था.