असम कांग्रेस के अध्यक्ष अंजन दत्ता का एम्स में निधन, सोनिया-राहुल ने किया अंतिम दर्शन
नयी दिल्ली : असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षअंजनदत्ता का आज सुबह दिल्ली स्थितएम्स में इलाजकेदौरान निधन हो गया. 64 वर्षीय दत्ता को फेफड़ा संबंधी शिकायत थी और उन्हें पल्मनेरी विभाग में इलाजकेलिए भरती कराया गया था. उनका निधन गुरुवार सुबह 7.11 मिनट पर हुआ. दत्ता को को एम्स के आइसीयू वार्ड में 18 मई […]
नयी दिल्ली : असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षअंजनदत्ता का आज सुबह दिल्ली स्थितएम्स में इलाजकेदौरान निधन हो गया. 64 वर्षीय दत्ता को फेफड़ा संबंधी शिकायत थी और उन्हें पल्मनेरी विभाग में इलाजकेलिए भरती कराया गया था. उनका निधन गुरुवार सुबह 7.11 मिनट पर हुआ. दत्ता को को एम्स के आइसीयू वार्ड में 18 मई को भरती कराया गया था. उनके निधन की सूचना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनका अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
इससे पहले 12 मई को उन्हें अपोलो अस्पताल में फेफड़े में अत्यधिक संक्रमण के कारण भरती कराया गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 25 मई को उन्हें देखने एम्स गये भी थे.
दत्ता असम के अमगुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे और राज्य सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेवारी संभाली. उन्हें 13 दिसंबर 2014 को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
Delhi: APCC Chief Anjan Dutta passed away this morning at AIIMS,Rahul Gandhi and Sonia Gandhi arrive at the hospital pic.twitter.com/BiaC56tBDj
— ANI (@ANI) June 16, 2016