जब अलका लांबा को याद आया गीता सार: जो हुआ अच्छे के लिये हुआ…
नयी दिल्ली: एतिहासिक जीत के साथ दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी विवादों से उबर नहीं पा रही है. एक के बाद एक विवाद उसके पीछे मानों हाथ धो के पड़ गए हैं. ताजा मामले में पार्टी ने एक बयान को लेकर अपनी तेजतर्रार विधायक अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया है. […]
नयी दिल्ली: एतिहासिक जीत के साथ दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी विवादों से उबर नहीं पा रही है. एक के बाद एक विवाद उसके पीछे मानों हाथ धो के पड़ गए हैं. ताजा मामले में पार्टी ने एक बयान को लेकर अपनी तेजतर्रार विधायक अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें प्रवक्ता पद से दो महीने के लिए हटाया गया है.
इस घटनाक्रम के बाद अलका लांबा ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा, मैं पार्टी की एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं. मैं हर फैसले का सम्मान करती हूं. मुझसे अनजाने में भी अगर कोई गलती हुई होगी तो मैं उसका पश्चाताप जरूर करूंगी,ताकि मेरी वजह से पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को किसी भी मोर्चे पर विफलता न मिले.
उन्होंने अपने ट्वीट में गीता के सार का भी उल्लेख बीती रात से दो बार किया है. उन्होंने लिखा है कि जो हुआ अच्छे के लिये हुआ,जो होता है अच्छे के लिये होता है,जो होगा अच्छे के लिये ही होगा, चिंता चिता के समान है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जो कल किसी और का था,आज तेरा है,जो तेरा है कल किसी और का होगा,यह चक्र समय की सुई के साथ घूमता ही रहता है, यही जीवन भी है और हकीकत भी.
आपको बता दें कि गोपाल राय विवाद के दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा था कि गोपाल राय स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से हट रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच चाहते थे और उन्होंने राय को सहयोग देने को कहा है. गौरतलब है कि गोपाल राय ने पिछले महीने प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी, इसके बाद भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर एसीबी की जांच के दायरे में हैं.