आंध्र प्रदेश : IPS अधिकारी की मिली लाश, सिर पर गोली का निशान

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक आइपीएस अधिकारी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है जिसपर गोली के निशान हैं. घटना विशाखापत्तनम जिले के पडेरू की है जहां इस अधिकारी का शव उनके ऑफिस में ही मिला. मृतक की पहचान 2012 बैच के शशि कुमार के रुप में हुई है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 12:50 PM

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक आइपीएस अधिकारी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है जिसपर गोली के निशान हैं. घटना विशाखापत्तनम जिले के पडेरू की है जहां इस अधिकारी का शव उनके ऑफिस में ही मिला. मृतक की पहचान 2012 बैच के शशि कुमार के रुप में हुई है.

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि शशि कुमार जो तमिलनाडु के थे पडेरू में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. उत्तर तटीय क्षेत्र के महानिरीक्षक कुमार विश्वजीत ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह घटना दुर्घटना है या जानबूझ कर की गई गलती है. विशाखापत्तनम (ग्रामीण) एस.पी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए. पुलिस ने कहा कि हम अभी केस की जांच में लगे हैं.

पुलिस सूत्रों की माने तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अधिकारी जो अविवाहित थे उन्होंने खुकुशी की हो लेकिन इसके साफ सबूत नजर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह उनके ऑफिस के चैंबर से गोली की आवाज आई जिसके बाद लोग आवाज की ओर दौड़े और यह हादसा देखा. गोली उनके सिर के दाहीने ओर लगी थी और उनका शरीर खून से लथपथ था. वहां मौजूद लोग उन्हें फौरन नजदीक के अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

उनका सर्विस रिवॉल्वर वहीं टेबल में पड़ा मिला. शशि कुमार का पहला कार्यकाल कुरनूल जिले के अल्लागड्डा में बीता और वह इसी वर्ष जनवरी में पडेरू आए थे.

Next Article

Exit mobile version