Loading election data...

PM MODI ने टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन का दिया ”RAPID” मंत्र, कहा- डिजिटाइजेशन अपनाएं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो दिवसीय राजस्व ज्ञान संगम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने टैक्स प्रणाली को आसान बनाने पर जोर दिया और कहा कि टैक्स प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि ताकि आम जनता इसे आसानी से समझ सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर विभागों के अधिकारियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 1:49 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो दिवसीय राजस्व ज्ञान संगम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने टैक्स प्रणाली को आसान बनाने पर जोर दिया और कहा कि टैक्स प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि ताकि आम जनता इसे आसानी से समझ सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे करदाताओं के मन से उत्पीडन या परेशानी का भय दूर करें और प्रशासन के पांच स्तंभों – राजस्व, उत्तरदायित्व, ईमानदारी, सूचना और डिजिटलीकरण (रैपिड) – पर ध्यान केंद्रित करें. प्रधानमंत्री ने यहां दो दिन के पहले राजस्व ज्ञान-संगम का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से प्रशासन को बेहतर और दक्ष बनाने के लिए डिजिटलीकरण की दिशा में कदम बढाने तथा ‘‘अविश्वास की खाईं’ पाटने का कार्य करने को कहा.

उद्घाटन सत्र के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि उन्हें करदाताओं के मन से उत्पीडन या परेशान किये जाने का डर दूर करने का प्रयास करना चाहिए तथा लोगों के साथ ‘सौम्य और विनम्र’ रहना चाहिए.

राजस्व ज्ञान संगम में वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और कंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क (सीबीईसी) के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ने करदाताओं की संख्या बढाकर 10 करोड करने की जरुरत पर भी बल दिया. अभी देश में आयकरदाताओं 5.43 करोड रुपये है.

Next Article

Exit mobile version