केजरीवाल ने लगाया हत्या का गंभीर आरोप, भाजपा MP महेश गिरी ने दी खुली बहस की चुनौती
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के बीच झगड़ा अब खुलकर सामने आ गयी है. केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कंवर सिंह तंवर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा सांसद और एनडीएमसी उपाध्यक्ष निगम के अफसर एम […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के बीच झगड़ा अब खुलकर सामने आ गयी है. केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कंवर सिंह तंवर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा सांसद और एनडीएमसी उपाध्यक्ष निगम के अफसर एम एम खान की हत्या मामले में शामिल हैं.
इधर केजरीवाल के इस गंभीर आरोप का भाजपा सांसद ने खंडन किया है और उन्हें बहस के लिए खुली चुनौती दे दी है. महेश गिरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल को संदेश भेजा है कि इस मामले में अगर वो आरोपी साबित हो जाते हैं तो राजनीति छोड़ देंगे और अगर केजरीवाल आरोप साबित करने में कामयाब नहीं होते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
गिरी ने कहा, विनाश काले विपरीत बुद्धि, केजरीवाल का लगता है विपरीत दिन शुरू हो चुका है. एनडीएमसी अफसर की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा, 19 जून को शाम चार बजे मैं एक ओपन डिवेट कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हूं जिसमें मैं केजरीवाल को भी आमंत्रित करूंगा. अगर वो एनडीएमसी अफसर हत्या मामले में मेरी संलिप्तता साबित कर देंगे तो राजनीति छोड़ दूंगा और नहीं तो केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
श्री @ArvindKejriwal जी, पत्र आपको पहुँच चुका है। डिबेट मैं आपका इंतज़ार रहेगा।
इस 19 जून, शाम ४ बजे। भूलिएगा मत। pic.twitter.com/iwRpSncdrx— Swami Maheish Girri (@MaheishGirri) June 16, 2016
गिरी ने केजरीवाल की भाषा को गांव के सरपंच की भाषा से भी खराब करार दिया. गिरी ने कहा, केजरीवाल जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं वैसी भाषा का प्रयोग तो एक गांव का सरपंच भी नहीं करता. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से बात करने का एक तरीका होता है.
ज्ञात हो केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें एलजी पर एनडीएमसी के अफसर की हत्या मामले में भाजपा सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी उपाध्यक्ष करन सिंह तोमर को बचाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने अपने पत्र में एलजी को लिखा, दिल्ली सरकार ने सोलर पॉलिसी घोषित की है, आपसे निवेदन है कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को कहकर इस पर एफआईआर करा दीजिए. दिल्ली सरकार के इस कदम का आरडब्ल्यूए ने स्वागत किया है, ग्रीनपीस ने तारीफ की है और यूएन क्लाइमेट चेंज ने बड़ा कदम बताया है.
केजरीवाल ने आगे लिखा, कृपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कहकर ऐसी शानदार पॉलिसी बनाने के जुर्म में दिल्ली के ऊर्जा मंत्री श्री सत्येंद्र जैन पर सीबीआई की रेड करा दीजिए.केजरीवाल ने एलजी पर तंज कसते हुए लिखा, सुना है मोदी जी आपसे बहुत खुश हैं एम एम खान की हत्या में भाजपा सांसद महेश गिरी और भाजपा के पूर्व विधायक कंवर सिंह तंवर का नाम प्रमुख्ता से आ रहा है. आपने बड़ी खूबसूरती से अपनी पुलिस से कहकर दोनों को बचा लिया. पुलिस को दोनों से पूछताछ तक नहीं करने दी.
केजरीवाल ने आगे लिखा, तो मोदी जी दिल्ली को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि दिल्ली में भाजपा के लोग जितनी मर्जी गुडागर्दी करें, उनका बाल भी बांका नहीं होगा. आप उन्हें बचचा लेंगे और आम आदमी पर झूठे केस बनाकर उन्हें फंसाते रहेंगे.