डीडवाना (नागौर) : कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की खास लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को आर्म्स एक्ट के मामले में दो साल जेल की सजा सुनायी गयी है. लेडी डॉन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अनुराधा को आर्म्स एक्ट और अवैध शराब के मामले में गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था. फिलहाल अनुराधा चौधरी जयपुर जेल में बंद है.
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी लंबे समय से आनंदपाल की साथी रही है. गैंगेस्टर्स के बीच में अनुराधा की पहचान आनंदपाल की खास फ्रेंड के रूप में माना जाता रहा है, जिसने समय-समय पर आनंदपाल को पुलिस से बचने में न केवल मदद की, बल्कि कई कठिन दौर से बचाया भी. अनुराधा फिलहाल जयपुर के जेल में बंद है और उसे बुधवार व गुरुवार को तीन मामलों में कोर्ट में पेश किया गया.
गुरुवार को डीडवाना की एसीजेएम कोर्ट में पेश करने के दौरान भी खासा पुलिस दल मौजूद था. कड़ी सुरक्षा के बीच अनुराधा को यहां लाया गया. कड़ी सुरक्षा का कारण भी साफ था कि एेसे ही अजमेर से डीडवाना लाये गये आनंदपाल पेशी से लौटते समय फायरिंग करा फरार हो गया था. उसके बाद आनंदपाल का अता-पता नहीं चल पाया है.
इन मामलों में हुई लेडी डॉन को सजा
अनुराधा के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट, अपहरण, अवैध शराब के मामले हैं. अनुराधा और मुकेश पवार को इंद्रचंद अपहरण के मामले में एसजेएम कोर्ट में पेश किया गया. ऑर्म्स एक्ट और अवैध शराब के मामले में कोर्ट ने अनुराधा को दो साल कैद और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी है. अनुराधा के साथ मुकेश को भी सजा हुई है.