”आप” ने कथित फोन टैपिंग मामले की टेप सार्वजनिक करने की मांग की
नयी दिल्ली : मीडिया में यह खबरें आने के बाद कि एक कॉरपोरेट समूह ने 2001-2006 के बीच कई वीवीआईपी लोगों के टेलीफोन टैप किए हैं, आम आदमी पार्टी ने आज मांग की कि सरकार उन टेपों को हासिल करे, उनकी प्रामाणिकता सत्यापित करे और उन्हें सार्वजनिक करे. आप का कहना है कि टेप सार्वजनिक […]
नयी दिल्ली : मीडिया में यह खबरें आने के बाद कि एक कॉरपोरेट समूह ने 2001-2006 के बीच कई वीवीआईपी लोगों के टेलीफोन टैप किए हैं, आम आदमी पार्टी ने आज मांग की कि सरकार उन टेपों को हासिल करे, उनकी प्रामाणिकता सत्यापित करे और उन्हें सार्वजनिक करे.
आप का कहना है कि टेप सार्वजनिक किए जाने चाहिए ताकि जनता को ‘‘नेताओं और कॉरपोरेट घरानों के बीच साठगांठ” और ‘‘घोटालों” का पता चल सके. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता आशुतोष ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक पखवाडे पहले इस संबंध में शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे एक शीर्ष कॉरपोरेट हाउस वीवीआईपी लोगों के टेलीफोन टैप कर सकता है. आशुतोष ने सवाल किया कि आखिर किसकी शह पर यह कथित फोन टैपिंग हुई है.