धनशोधन के मामले में घिरा चायवाला, लाखों की संपत्ति बरामद

चेन्नई : चेन्नई के मीनामबक्कम हवाई अड्डे पर चाय बेचने वाला एक व्यक्ति धनशोधन के मामले में घिरा है और उसके पास से भारी संपत्ति जब्त की गई है. यह मामला 2009 में प्रकाश में आया था जब सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में निर्यात और आयात संबंधीछापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने चायवाले जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 12:59 PM

चेन्नई : चेन्नई के मीनामबक्कम हवाई अड्डे पर चाय बेचने वाला एक व्यक्ति धनशोधन के मामले में घिरा है और उसके पास से भारी संपत्ति जब्त की गई है. यह मामला 2009 में प्रकाश में आया था जब सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में निर्यात और आयात संबंधीछापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने चायवाले जी कुमार के पास से 2.32 लाख रुपये और भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए थे.

उसके तीन बैंक खातों से भी तीन लाख रुपये से अधिक बरामद किए गए थे. सीबीआई ने बाद में कुमार को गिरफ्तार किया और उसे प्रवर्तन निदेशालय के सुपुर्द कर दिया ताकि धनशोधन विरोधी कानून के तहत उसके खिलाफ जांच पूरी की जा सके.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह पता चला कि बचपन से चाय की दुकानों पर काम करने वाले कुमार ने हवाई अड्डा तथा सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर सांठगांठ की तथा गैरकानूनी ढंग से धन एवं आभूषण एकत्र किए.

जांच एजेंसी ने पाया कि कुमार मीनामबक्कम हवाई अड्डे पर 1987 से अधिकारियों को चाय और दूसरी खाद्य सामग्री वितरित करता था. उसके पास उच्च सुरक्षा वाले इलाके में जाने का पास था तथा कई अधिकारियों के साथ उसकी दोस्ती हो गई थी.

आरोप पत्र के मुताबिक अधिकारियों के साथ कुमार की मिलीभगत का सिलसिला साल 2000 से आरंभ हुआ. अधिकारियों ने उसका कथित तौर पर एजेंट से सामान एवं पैसे हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया तथा बदले में उसकी हिस्सेदारी भी तय की.

जांच एजेंसी ने कहा कि कुमार का इस्तेमाल अधिकारी घूस तथा दूसरे सामान लेने में करते थे ताकि वे भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों की पकड़ में नहीं आएं.

Next Article

Exit mobile version