क्या सरकार को भारी पड़ेगी चेतन चौहान की नियुक्ति
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के शानदार ओपनर में शुमार चेतन चौहान को सरकार ने नेशनल इंस्टीच्यूट अॅाफ फैशन टेक्नोलॉजी का चेयरमैन बनाया है. नियुक्ति के बाद इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ औचारिक […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के शानदार ओपनर में शुमार चेतन चौहान को सरकार ने नेशनल इंस्टीच्यूट अॅाफ फैशन टेक्नोलॉजी का चेयरमैन बनाया है. नियुक्ति के बाद इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ औचारिक बैठकें की हैं. चेयरमैन का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है.
कौन हैं चेतन चौहान
चेतन चौहान एक पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की पारी की कई बार शुरुआत की. वे शानदार क्रिकेटर रहे. वे दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे. बीसीसीआई में भी वो अधिकारी रह चुके हैं. साथ ही वे एक क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं. साथ ही उनका एक प्रिटिंग प्रेस भी है. वे 68 वर्ष के हैं. डीडीसीए और दिल्ली सरकार के बीच छिड़े विवाद के बाद वे सुर्खियों में आये थे और अरूण जेटली का जमकर बचाव किया था. आम आदमी पार्टी ने अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.चौहान की नियुक्ति भारत सरकर ने मिनिस्ट्री अॅाफ टैक्सटाइल्स की सिफारिश पर की है.
फिर हो सकता है विवाद
गजेंद्र चौहान को जब सरकार ने पिछले साल फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट और इंडिया का अध्यक्ष बनाया था, तो काफी विवाद हुआ था. इंस्टीच्यूट के छात्रों ने भी काफी विरोध किया था, क्योंकि उन्हें पद के लिए योग्य नहीं माना जा रहा था. गजेंद्र चौहान से पहले उस पद पर सिनेमा के काफी जानकार लोग अध्यक्ष बने थे. संभव है कि वही दृश्य अब नेशनल इंस्टीच्यूट अॅाफ फैशन टेक्नोलॉजी में भी दिखे, क्योंकि चेतन चौहान क्रिकेट के जानकार हैं फैशन टेक्नोलॉजी के नहीं. गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद सरकार की काफी फजीहत हुई थी.