15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन प्रकरण पर बोले चिदंबरम, मैं निराश और दुखी हूं

नयीदिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वह रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हैं लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. पीचिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मैं डाक्टर रघुराम राजन […]

नयीदिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वह रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हैं लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.

पीचिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मैं डाक्टर रघुराम राजन के चार सितंबर 2016 को कार्यकाल समाप्ति के बाद आरबीआइ छोड़ने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जाने-माने विद्वान और अर्थशास्त्री के खिलाफ उकसाने वाले, आधारहीन और बचकाने हमले की सोचे-समझे नियोजित अभियान के जरिये इस घटनाक्रम को आमंत्रित किया है.

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह सरकार डाॅक्टर राजन के काबिल नहीं है. बावजूद इसके, भारत नुकसान में है.” राजन को 2013 में संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था जब चिंदबरम वित्त मंत्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें