नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 46 वें बसंत में कदम रखा है या यों कहें कि आज उनका जन्मदिन है और वे 46 साल के हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके 46वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की.
मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.” इसके जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” मोदी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को भी उनके 68वें जन्मदिन पर बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री ओकराम इबोबी सिंह को उनके जन्मदिवस पर बधाई. मैं उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना करता हूं.”
Thank you @narendramodi ji for your kind wishes!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2016
उनके इस ट्वीट का राहुल गांधी ने फौरन जवाब देते हुए कहा धन्यवाद…
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन मनाने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 46 किलोग्राम का बर्थडे केक काटकर राहुल गांधी का जन्म दिन मनायेंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. वे लोकसभा में उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.