केजरीवाल के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे BJP MP महेश गिरी, AAP का ट्वीट- हत्या के आरोपी को धरना पर नहीं बैठना चाहिए
नयी दिल्ली: दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तलवार खिंच गई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी कल से अरविंद केजरीवाल के घर के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं जिसे लेकर केजरीवाल ने आज ट्वीट किया और पुलिस से कहा कि महेश गिरी को फौरन गिरफ्तार […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तलवार खिंच गई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी कल से अरविंद केजरीवाल के घर के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं जिसे लेकर केजरीवाल ने आज ट्वीट किया और पुलिस से कहा कि महेश गिरी को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मोदी की पुलिस को इनसे पूछताछ करनी चाहिए. मोदी की पुलिस उन्हें बचा रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए अनशन की जगह पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है.
I will not even move from here till he comes out & I get justice: BJP MP Maheish Girri outside Delhi CM's residence pic.twitter.com/SxFUaslOVE
— ANI (@ANI) June 20, 2016
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में लोगों के शामिल होने के बाद सांसद महेश गिरि और सीएम केजरीवाल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. दोनों को समर्थकों के आपसी टकराव की संभावना को भी कम करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर महेश गिरि पर हमला बोलतेहुए ट्वीट में लिखा है कि हत्या के आरोपी को धरना पर नहीं बैठना चाहिए, बल्कि गिरफ्तारी देकर जांच में मदद करनी चाहिए.
Those who are murder accused they don't sit on dharna but are interrogated and arrested.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
आपको बता दें कि महेश गिरी की मांग है कि एनडीएमसी के वकील एमएम खान की हत्या को लेकर उनके ऊपर लगाए गए आरोप केजरीवाल साबित करके दिखाएं या फिर अपना पद त्याग दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री के सामने धरने पर बैठे भाजपा सांसद महेश गिरि सीएम ने केजरीवाल को चुनौती दी है और उन्हें सबूत देने को कहा है. महेश गिरी का कहना है है कि जब तक केजरीवाल बाहर आकर उनसे बात नहीं करेंगे, तबतक वो उनके घर के बाहर ही बैठे रहेंगे. महेश गिरी केजरीवाल के घर के बाहर अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठ हैं उनको खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं.
He shud be arrested n interrogated by Modi police in MM Khan murder case. Modi police shielding him https://t.co/CteaT9cWJO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
गौरतलब है कि चंद रोज़ पहले ही अरविंद केजरीवाल ने एमएम ख़ान हत्या के मामले में सांसद महेश गिरी और दिल्ली के एलजी नजीब जंग पर करारा प्रहार किया था. इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखी थी जिसमें आरोप लगाए थे कि एनडीएमसी के वकील एमएम खान हत्याकांड में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर और महेश गिरी को पुलिस बचा रही है. हालांकि दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट में दोनों को क्लीन चिट दे चुकी है.उल्लेखनीय है कि 16 मई की रात दिल्ली की जामिया नगर में एनडीएमसी के वकील एमएम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से राजनीति गरम है.