VIDEO: 32 मिनट के भाषण में आठ बार कहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ ”अपशब्द”
जयपुर : राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद से वह विवादों में आ गए हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार रविवार को उन्होंने पूर्व पीएम के लिए अपने 32 मिनट के भाषण में कुल आठ बार अपशब्द का प्रयोग किया जिसका एक वीडियो […]
जयपुर : राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद से वह विवादों में आ गए हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार रविवार को उन्होंने पूर्व पीएम के लिए अपने 32 मिनट के भाषण में कुल आठ बार अपशब्द का प्रयोग किया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के विवाद में आने के बाद कटारिया ने ट्विटर पर खेद जताया.
https://twitter.com/GulabKataria/status/744557931610333185
उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के ख़िलाफ़ कुछ दुर्भावना पूर्वक भाषण में नहीं कहा है. किसी को बुरा लगा हो तो खेद प्रकट करता हूं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला राजस्थान के चुरु जिले का है जहां कटारिया पार्टी कार्यकर्ताओं और 6 मंत्रियों के सामने भाषण दे रहे थे. अपने भाषण के दौरान जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन्होंने जमकर तारीफ की, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.
राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी… https://t.co/gIAe53kbNS
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2016
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके बयान को अशोभनीय और शर्मनाक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा के लोग भाषा की मर्यादा को पूरी तरह भूल चुके हैं. ये लोग सत्ता के मद में बुरी तरह चूर हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मनमोहन सिंह जी के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूं. एक केबिनेट स्तर के मंत्री का इस तरह का आचरण बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी इस पर त्वरित रूप से एक्शन ले और गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाये.