पढें कैराना के पलायन विवाद पर कैसे भड़के RSS प्रमुख मोहन भागवत

जोधपुर : उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुओं के पलायन को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है. भागवत ने कहा कि आज के समय में विस्थापन की खबरें ‘‘दुखदायी और परेशान करने वाली’ हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 12:39 PM

जोधपुर : उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुओं के पलायन को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है. भागवत ने कहा कि आज के समय में विस्थापन की खबरें ‘‘दुखदायी और परेशान करने वाली’ हैं.

भागवत ने कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है.’ भागवत रविवार को ‘हिन्दू साम्राज्य दिवस’ के मौके पर जोधपुर के लाल सागर इलाके में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वयंसेवकों की एक भीड को संबोधित कर रहे थे.

यह दिवस मराठा नरेश छत्रपति शिवाजी के राजतिलक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि शिवाजी के समय भी ऐसी हीं स्थिति थी लेकिन उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट किया और उनमें राष्ट्रीयता एवं बलिदान की भावना भरी. भागवत ने कहा कि शिवाजी का अनुकरण करने की जरुरत है और आरएसएस ऐसा ही कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version