कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी कार्यकर्ता को दी जान से मारने की धमकी!

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली के कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी के ही एक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद वह कार्यकर्ता थाने पहुंचा. इस संबंध में शिकायत की कॉपी आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 2:18 PM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली के कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी के ही एक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद वह कार्यकर्ता थाने पहुंचा. इस संबंध में शिकायत की कॉपी आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया है.

अलका ने ट्वीट किया है कि सुना है जिस कार्यकर्त्ता को माकन ने गालियां निकाल अपमानित किया उसने अभी अभी मंदिर मार्ग थाने में अजय माकन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर उपजा. कार्यकर्ता ने इस अवसर पर राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई जिसके बाद माकन ने उन्हें रोका. उनके इस व्यवहार की शिकायत जब कार्यकर्ता ने राहुल से की तो माकन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

https://twitter.com/LambaAlka/status/744809305132539904

शिकायत में कार्यकर्ता ने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है जिसके बाद से हम सदमे में हैं. माकन के द्वारा बहुत से लोगों से मुझपर दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस से शिकायतकर्ता ने उचित कारवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version