10वीं के छात्रों की दक्षता परीक्षा अप्रैल में

नयी दिल्ली. बच्चों की दक्षता, मानसिक कौशल एवं विभिन्न समस्याओं से निबटने की क्षमता के आकलन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) अप्रैल में 10वीं कक्षा के छात्रों की दक्षता परीक्षा ले रहा है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के लिए स्कूल और छात्र 31 जनवरी, 2014 तक पंजीकरण करा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 5:30 AM

नयी दिल्ली. बच्चों की दक्षता, मानसिक कौशल एवं विभिन्न समस्याओं से निबटने की क्षमता के आकलन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) अप्रैल में 10वीं कक्षा के छात्रों की दक्षता परीक्षा ले रहा है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के लिए स्कूल और छात्र 31 जनवरी, 2014 तक पंजीकरण करा सकते हैं. पांच विषयों की दक्षता परीक्षा 14 से 18 अप्रैल के बीच होगी.

अधिकारी ने कहा कि दक्षता परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिये जायेंगे. गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है. परीक्षा देनेवाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे, जिसमें पर्सेटाइल रैंक दर्ज होंगे. इसके माध्यम से छात्रों के लक्ष्यों, प्राथमिकताओं और भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं के संबंध जानकारी जुटायी जायेगी.

इन विषयों की परीक्षा : अंगरेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी. छात्र इन सभी विषयों या अपनी पसंद के विषय में परीक्षा दे सकते हैं.

कैसा होगा इम्तहान : हर विषय में 100 अंकों की परीक्षा ली जायेगी.

वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जायेंगे. छात्रों को ओएमआर शीट पर सही विकल्प को दर्ज करना होगा. इसमें नौवीं एवं 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्न होंगे.

इम्तहान और उसका उद्देश्य

-हिंदी एवं अंगरेजी में छात्रों की पढ़ने, लिखने की क्षमता और भाषा ज्ञान को परखा जायेगा

-विज्ञान में सिद्धांतों एवं अवधारणा का विश्लेषण कर दी गयी स्थितियों में अमल करने की क्षमता को परखा जायेगा

-गणित में छात्रों की समस्याओं का विश्लेषण कर इसका समाधान करने के कौशल को परखा जायेगा

Next Article

Exit mobile version