चंडीगढ़: पीएम मोदी ने कहा-मोबाइल की तरह योग को अपनी जिंदगी का बनाएं हिस्सा
चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचे और योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. देश के हर कोने में योग का कार्यक्रम हो […]
चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचे और योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. देश के हर कोने में योग का कार्यक्रम हो रहा है जिसे समाज के हर तबके का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि योग मुक्ति का मार्ग तो है ही साथ में योग जीवन अनुशासन का अनुष्ठान भी होता है. योग जीरो बजट से हेल्थ इंश्योरेंस देने का साइंस है. मोबाइल की तरह योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में योग ट्रेनर की मांग बढ़ रही है, योग विश्व में आर्थिक कारोबार की तरह अग्रसर है. उन्होंने कहा कि योग हमारे पूर्वजों की विरासत. देश में डायबिटीज की संख्या बढ़ रही है, योग से डायबिटीज पर कंट्रोल करना संभव है. संयुक्त राष्ट्र के ऐलान के बाद पूरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है. योगा का शारिरिक, मानसिक संतुलन से सीधा संबंध रखता है.
PM Narendra Modi doing Yoga in Chandigarh #YogaDay pic.twitter.com/u3WXfBS5EZ
— ANI (@ANI) June 21, 2016
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बताया कि यूएन द्वारा पूरे विश्व में इस दिवस को मनाया जा रहा है. भारत के अनुरोध पर पिछले साल इसकी शुरूआत की गई. 21 जून इस लिए चुनाव गया क्योंकि यह सबसे लंबा दिवस होता है. उन्होंने कहा कि योग आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए होता है. योग को अमीर और गरीब का भेद नहीं पता साथ ही इसे विद्वान, अनपढ़ का भी भेद नहीं है. कोई भी योग आसानी से कर सकता है.चंडीगढ़ के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योगा के लिए दो अवॉर्ड देने का ऐलान किया. एक अवॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरा अवॉर्ड राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 30,000 से अधिक लोगों के साथ योग अभ्यास किया तथा मधुमेह जैसी बीमारियों का प्राचीन आध्यात्मिक पद्धति से इलाज कराने पर जोर दिया. सफेद रंग की टी शर्ट, ट्राउजर और स्कार्फ पहने मोदी ने यहां स्थित कैपिटल कॉम्प्लेक्स में कडी सुरक्षा के बीच, दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजनों के लिए रक्षा बलों के कर्मियों और स्कूली बच्चों सहित 30,000 से अधिक प्रतिभागियों का नेतृत्व किया. बीती रात यहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने यहां लोगों के साथ ‘‘कॉमन योग प्रोटोकॉल’ के व्यापक प्रदर्शन में हिस्सा लिया.मोदी स्वयं भी योग करते हैं और आयोजन के दौरान उन्होंने लोगों के साथ ‘‘आसन’ किए.
आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आए 30,000 से अधिक लोग हर आयु वर्ग के थे. इनमें से करीब 10-10 हजार लोग क्रमश: चंडीगढ, पंजाब और हरियाणा से आए थे. इन लोगों ने गुलाबी और नीले रंग की चटाइयों पर योग ‘‘आसन’ किए। इसके अलावा चंडीगढ में 100 से अधिक अन्य जगहों पर भी करीब 10,000 लोगों ने योग किया.