चिदंबरम ने कहा, केजरीवाल को समर्थन देना बेकार
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देने को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर मदभेद शुरू हो गये हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केजरीवाल को समर्थन देने का फैसला बेकार रहा. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास सरकार बनानेके लिए जरूरीअंकड़ा नहीं […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देने को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर मदभेद शुरू हो गये हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केजरीवाल को समर्थन देने का फैसला बेकार रहा.
चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास सरकार बनानेके लिए जरूरीअंकड़ा नहीं था और हम तीसरे स्थान में थे, इस लिए सरकार बनाने के लिए केजरीवाल को समर्थन देना नहीं चाहिए था.
उन्होंनेकहा, मुझे लगता है केजरीवाल को बाहर से समर्थन देना बेकार है, हालांकि यह मेरी निजी राय है. गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार को दिल्ली में कांग्रेस का बाहर से समर्थन प्राप्त है.