19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग दिवस पर केजरीवाल के मंत्री के कड़वे बोल, देश को तोड़ने वाले योगी कैसे?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में योग कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्‍होंने योग के विकास के लिए दो पुरस्‍कार की घोषणा की. आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर भाजपा पर पुरजोद हमला किया है. दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में योग कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्‍होंने योग के विकास के लिए दो पुरस्‍कार की घोषणा की. आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर भाजपा पर पुरजोद हमला किया है. दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. योग की अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हम सबके लिए गर्व का विषय है. लेकिन ध्यान रहे कि योग सिर्फ सड़क या पार्क में बैठकर की जाने वाली पीटी एक्सरसाइज नहीं है, ये योग है.

सिसोदिया ने कहा है कि जहां दुनिया योग अनुसंधानों पर हमारी तारीफ करती है वहीं समाज को तोड़ने की राजनीति और उस राजनीति को करने वालों का मज़ाक भी उड़ाती है. आज जिस पंजाब के लोगों के बीच आप योग कर रहे हैं उसी पंजाब को नशे ने तोड़कर रख दिया है, और ये कौन कर रहा है, आप सबको जानते हैं.

पंजाब सरकार में आपके साथी नशे का कारोबार चलाकर समाज की कमर तोड़ रहे है, वहीं आप योग की बात कर रहे हैं, ऐसे योग का क्या फायदा! योग करना और योग की बात करना अच्छी बात है, लेकिन एक तरफ योग दूसरी तरफ तोड़ने की राजनीति! यह दोहरापन छोड़िए। ऐसा योग दिखावा माना जाएगा.

योग का मतलब जोड़ना होता है, तोड़ना नहीं. देश को हिन्दू मुसलमान में, अलग जातियों में तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग, योगी नहीं हो सकते. योग पर गर्व करने का अधिकार हमें तभी होगा जब हम देश को जोड़ने वाले बने, तोड़ने वाले नहीं।आज देश धर्म, जाति के नाम पर तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को भी योग दिवस पर बधाई. उनके प्रयास से भी योग को ख्याति मिली है पर राज्यों में चुनी हुई सरकारों को तोड़ने में कैसा योग?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें