श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में पुलिस ने आज एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जिले के लोबाल स्थित एक बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली.
तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के पास से ग्रेनेड और नकदी बरामद हुए. पुलिस ने जानकारी दी कि युवक की पहचान अबू युकाशा उर्फ हंजुल्लाह के रूप में हुयी है जिसके पाकिस्तानी नागरिक होने की संभावना है.पुलिस ने आतंकवादी को फौरन गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.