हत्या का आरोप मामला : BJP MP महेश गिरी का अनशन खत्म, केजरी के खिलाफ आंदोलन जारी
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे महेश गिरी से मिलने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. इस मौके पर महेश गिरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने मुझ पर जो आरोप लगाये हैं वो बहुत बेतुके हैं. मुझ पर आरोप लगाये गये कि एम.एम. […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे महेश गिरी से मिलने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. इस मौके पर महेश गिरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने मुझ पर जो आरोप लगाये हैं वो बहुत बेतुके हैं. मुझ पर आरोप लगाये गये कि एम.एम. खान हत्याकांड मामले में मैंने चिट्ठी लिखी थी. सार्वजनिक जीवन में लोग चिट्ठियां लिखते हैं लेकिन इस मामले में तो मैंने कोई चिट्ठी नहीं लिखी.
मैंने उन्हें चुनौती दी थी कि आरोप साबित करें में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा, लेकिन वो बात करने नहीं आये. मेरी जीत इसी में है कि अब उन पर ही एफआईआर हो गये हैं. मेरी अनशन का आज तीसरा दिन है लेकिन वो बात करने नहीं आये. पार्टी ने मुझे आश्वस्त किया है कि लड़ाई जारी रहेगी मुझे उपवास समाप्त करने के लिये कहा जा रहा है.
राजनाथ सिंह महेश गिरी से अनशन समाप्त करने को कहा, उन्होंने कहा कि मेहश जी की चुनौती को उन्होंने स्वीकार नहीं किया. इसके लिए अपने जीवन को दांव पर लगाना ठीक नहीं है. मैं जब वापस आया, तो मुझे जानकारी मिली की अबतक उन्होंने अनशन समाप्त नहीं किया तो मैं यहां आ गया.
गौरतलब है कि एम.एम. खान हत्याकांड मामले में केजरीवाल ने महेश गिरी पर आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद गिरी ने उन्हें खुली बहस की चुनौती दी थी. केजरीवाल जब बहस में नहीं पहुंचे तो गिरी ने उनके घर के बाहर अनशन करने का फैसला लिया था.