17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने रचा इतिहास : इसरो ने एक साथ 20 सैटेलाइट का किया प्रक्षेपण, सैटेलाइट अपनी कक्षा में पहुंचे

श्रीहरिकोटा:एक साथ 20 सैटेलाइट लॉन्च कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह 9.25 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C34) रवाना हुआ जो 26 मिनट 30 सेकंड में सारे सैटेलाइट लॉन्च को अंतरिक्ष में लॉन्च कर देगा. आपको बता […]

श्रीहरिकोटा:एक साथ 20 सैटेलाइट लॉन्च कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह 9.25 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C34) रवाना हुआ जो 26 मिनट 30 सेकंड में सारे सैटेलाइट लॉन्च को अंतरिक्ष में लॉन्च कर देगा. आपको बता दें कि इससे पहले इसरो ने 2008 में एक साथ 10 सैटेलाइट एकसाथलॉन्च किए थे. हालांकि, दुनिया में सिंगल मिशन में अमेरिका का 29 और रूस का 33 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च करने का रिकॉर्ड है.

20 सैटेलाइट में भारत के पृथ्वी निगरानी उपग्रह काटरेसैट-2 श्रृंखला के सैटेलाइट समेत 20 सैटेलाइटों का प्रक्षेपण किया गया. यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी 34 (पीएस 2) द्वारा किया गया. इसरो का अंतरिक्ष यान पीएसएलवी सी-34 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. इस प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती सोमवार 9 बजकर 26 मिनट से यानी 48 घंटे पहले शुरू की थी.

PSLV-C34 के जरिए इसरो ने 17 विदेशी और 3 देसी सेटलाइट्स लॉन्च किए हैं.आज हुए प्रक्षेपण में भारत के कारटोसैट-2 और भारतीय विश्वविद्यालयों के 2 सैटेलाइट हैं. साथ में 17 छोटे विदेशी सैटेलाइट भी भेजे गए. इन 20 सैटेलाइटों का कुल वजन 1,228 किलोग्राम था. इसरो अब तक लगभग 20 अलग-अलग देशों के 57 उपग्रहों को लांच कर चुका है. 2016 से 2017 तक इसरो का लक्ष्य 25 से ज्यादा उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजना है. इसरो की कमर्शियल इकाई, एंट्रिक्स ने अब तक के 57 लांच से करीब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें