ओडिशा तट पर अग्नि चार का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने आज ओडिशा तट से सफलतापूर्वक अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की. रक्षा सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 12:23 PM

बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने आज ओडिशा तट से सफलतापूर्वक अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.

एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया.रक्षा सूत्रों के अनुसार परीक्षण के बाद इसे सेना में शामिल किया जाएगा.गौरतलब हो कि 20 मीटर लंबी मिसाइल का वजन 17 टन के आसपास है. दुनिया में अपनी तरह की पहली मिसाइल मानी जाने वालीअग्नि चारका पिछला परीक्षण 19 सितंबर, 2012 को इसी सैन्य अड्डे से हुआ था. परीक्षण सफल रहा था.

Next Article

Exit mobile version