श्रीनगर : अलगाववादियों एवं आतंकवादी समूहों के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बहिष्कार के आह्वानों को नजरअंदाज करते हुए करीब 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और सात अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार मतदान करने वालों की संख्या पिछले विधानसभा चुनावों से पांच प्रतिशत कम है.
Advertisement
उपचुनाव : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 34 प्रतिशत मतदान
श्रीनगर : अलगाववादियों एवं आतंकवादी समूहों के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बहिष्कार के आह्वानों को नजरअंदाज करते हुए करीब 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और सात अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार मतदान करने वालों की संख्या पिछले विधानसभा चुनावों से पांच […]
मतदान स्पष्ट रुप से रमजान के पवित्र माह के कारण आज सुबह धीमी गति से शुरु हुआ और धीरे – धीरे इसमें तेजी आई . इस उपचुनाव के लिए कुल 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष सात जनवरी को निधन हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. मुख्य चुनाव अधिकारी :सीईओ: शांतमनु ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हुआ.
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ. इस दौरान 4229 प्रवासी मतदाताओं समेत कुल 84,067 मतदाताओं में से 28,446 मतदाताओं ने मतदान किया. सीईओ ने बताया कि 42,840 पुरुष मतदाताओं एवं 41,227 महिला मतदाताओं में से 15,384 पुरुष एवं 13,062 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान 638 विस्थापित मतदाताओं ने मतदान किया. शांतमनु ने कहा कि विस्थापित मतदाताओं के लिए जम्मू में भी 13 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इसके अलावा उधमपुर और दिल्ली में भी एक एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. इन तीनों स्थानों पर तीन अतिरिक्त प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement