विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं कवि कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में लखनउ के महानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महासचिव राम प्रसाद मिश्र ने कल रात दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में विश्वास […]
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं कवि कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में लखनउ के महानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महासचिव राम प्रसाद मिश्र ने कल रात दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में विश्वास पर कर्बला के शहीदों और हिन्दू देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस विश्वास पर लगे आरोपों की जांच के लिये उनके काव्य पाठ के वीडियो फुटेज खंगालेगी. विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.