राहुल ने कहा, सब भूलकर लोकसभा चुनाव की तैयारियां करें
भोपाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और नवंबर के विधानसभा चुनाव में जीते-हारे अपने प्रत्याशियों से कहा है कि सब कुछ भूलकर इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट जाएं और विधानसभा में मिली पराजय की समीक्षा बाद में होगी. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता […]
भोपाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और नवंबर के विधानसभा चुनाव में जीते-हारे अपने प्रत्याशियों से कहा है कि सब कुछ भूलकर इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट जाएं और विधानसभा में मिली पराजय की समीक्षा बाद में होगी.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने आज यहां गांधी द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और नवंबर के विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीते-हारे प्रत्याशियों की ली गई दो अलग-अलग बैठकों की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सबसे कहा है कि वे अपना ध्यान आने वाले लोकसभा चुनाव पर केन्द्रित करें और अपनी पूरी ताकत उसे जीतने में लगा दें.
जब उनसे पूछा गया कि नवंबर के विधानसभा चुनाव में पार्टी के विजयी और पराजित प्रत्याशियों से गांधी ने क्या कहा, तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनसे भी कहा है कि जीत-हार की समीक्षा बाद में होगी, लेकिन फिलहाल वे अपना ध्यान लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर केन्द्रित करें.उल्लेखनीय है कि नवंबर के विधानसभा चुनाव में इस प्रदेश में कांग्रेस को करारी शिकस्त ङोलनी पड़ी और सत्तारुढ़ भाजपा ने यहां भारी बहुमत से लगातार तीसरी बार सरकार में वापसी दर्ज की है. कांग्रेस अपने वर्ष 2008 में 71 सीटों के पिछले प्रदर्शन से भी घटकर 2013 के चुनाव में 58 सीटों पर सिमट गई है.यह पूछने पर कि क्या इन बैठकों में प्रदेश के बड़े नेताओं के खिलाफ कोई विरोध के स्वर भी उठे, तो कटारे ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.