कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने अपना इस्तीफा वापस लिया, संभालेंगे महासचिव का पद
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. कामत एक बार फिर पार्टी के महासचिव का पद संभालेंगे. कामत ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करते हुए इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया. कामत ने कहा कि कई वरिष्ठ […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. कामत एक बार फिर पार्टी के महासचिव का पद संभालेंगे. कामत ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करते हुए इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया.
कामत ने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं ने मुझसे मेरे इस्तीफे पर एक बार फिस सोचने की अपील की. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से भी मैंने मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद मैंने अपना इरादा बदल दिया. कामत ने कहा कि मैं अभी समाज सेवा करना चाहता हूं और इसके लिए पार्टी सबसे अच्छा प्लैटफार्म है.
इस्तीफा वापस लेने के साथ ही कामत पूर्व की भांति सभी पदों पर वापसी करेंगे. तकरीबन दो हफ्ते पहले कामत ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मैं नये लोगों को मौका देना चाहता हूं. 61 वर्षीय कामत ने छह जून को सक्रिय राजनीति से दूर रहने की घोषणा की थी. इस्तीफे की घोषणा के बाद ही कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कामत के संपर्क में थे.