नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी)के सहायक कानूनी सलाहकार मोहम्मद मोइन खान की हत्या के मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग की गिरफ्तारी की मांग की है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलजी जिस तरह इस मामले में रुचि दिखा रहे थे और उन्होंने इस मामले पर कार्रवाई के लिए खुद चिट्ठी लिखी थी वो जांच का विषय है. एजली को इस्तीफा देकर इसमें जांच के लिए सहयोग करना चाहिए.
Advertisement
एम. एम खान हत्याकांड : आप के निशाने पर अब नजीब जंग, गिरफ्तारी की मांग
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी)के सहायक कानूनी सलाहकार मोहम्मद मोइन खान की हत्या के मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग की गिरफ्तारी की मांग की है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलजी जिस तरह इस मामले में रुचि दिखा रहे थे […]
चड्डा ने उपराज्यपाल पर महेश गिरि को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि होटल के मालिक की इन नेताओं से नजदीकी थी और उन्होंने ने भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में होटल के मालिक की मदद करने की कोशिश की थी. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए आप नेता ने कहा, उपराज्यपाल ने भी एक चिट्ठी लिखकर एनडीएमसी को कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
आम आदमी पार्टी ने नजीब जंग से सवाल किया कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वो कितनी बार होटल के मालिक कक्कड़ से मिल चुके हैं. आप ने भाजपा सांसद महेश गिरि और विधायक करण सिंह तंवर पर भी आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की . आप नेता आशीष खेतान ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि कल अनशन समाप्त करते हुए गिरि ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में कोई चिट्ठी नहीं लिखी जबकि आज उपराज्यपाल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गिरि की तरफ से चिट्ठी मिली थी जिसे उन्होंने आगे भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement