गैंगरेप आरोपी के नाक से निकला खून
नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले साल चलती बस में पैरा-मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप कर हैवानियत की हदें पार करने के आरोपियों में से एक पवन सोमवार को सुनवाई के दौरान अपना माथा पीटता रहा. वह बार-बार अपनी नाक भी तोड़-मरोड़ रहा था. नाक पर बार-बार हथेली से भी चोट कर रहा था. बीच-बीच में […]
नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले साल चलती बस में पैरा-मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप कर हैवानियत की हदें पार करने के आरोपियों में से एक पवन सोमवार को सुनवाई के दौरान अपना माथा पीटता रहा.
वह बार-बार अपनी नाक भी तोड़-मरोड़ रहा था. नाक पर बार-बार हथेली से भी चोट कर रहा था. बीच-बीच में वह अपने बालों को भी खींच रहा था. इसी दौरान उसकी नाक से खून निकलने लगा. कोर्ट में उसकी यह हरकतें देखकर हर कोई हैरान था. आरोपी के वकील ने उसे तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. फास्ट ट्रैक कोर्ट के अडिशनल सेशन जज योगेश खन्ना ने आरोपी को तुरंत डिस्पेंसरी ले जाने का आदेश दिया.
दिल्ली गैंग रेप केस में सोमवार को पवन, अक्षय और मुकेश को अदालत में पेश किया गया. विनय का लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बाकी दो आरोपियों को छोड़कर पवन काफी परेशान दिख रहा था. कोर्ट रूम में वह सबसे पीछे वाली सीटों पर बाकी आरोपियों के साथ बैठा था. पवन के वकील ने अदालत में अर्जी दाखिल कर कहा कि उसके मुवक्किल को रविवार से तेज बुखार है.
सोमवार सुबह से उसकी नाक से खून बह रहा है. अदालत ने आरोपी को तुरंत डिस्पेंसरी ले जाने का आदेश दिया. आरोपी के वकील ने अपने मुवक्किल को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल रेफर करने की गुहार लगाई. अदालत ने जेल अधिकारियों को आदेश दिया कि यदि जेल के डॉक्टर जरूरी समझते हैं तो आरोपी को इलाज के लिए एलएनजेपी रेफर किया जा सकता है. सोमवार को अभियोजन पक्ष ने वसंत विहार थाने के मालखाना इंचार्ज को बतौर गवाह कोर्ट में पेश किया. गवाह रजिस्टर नंबर-19 के साथ कोर्ट पहुंचा था. इस रजिस्टर में थाने में दर्ज मामलों की जांच से संबंधित नमूनों की एंट्री दर्ज की जाती है. दिल्ली गैंग रेप केस से जुड़े नमूनों की भी इसी रजिस्टर में एंट्री की गई थी.
बचाव पक्ष के वकील ए.पी. सिंह ने रजिस्टर में एंट्री को लेकर गवाह से कई सवाल पूछे. उन्होंने रजिस्टर में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रजिस्टर में कई जगह डेट भी नहीं डाली गई है. एक जगह पर दूसरे पेन से एंट्री की गई है.