JEE मेन की रैंकिंग घोषित, दिल्ली के दीपांशु जिंदल बने टॉपर

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसइ ने ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन जेईई मेन -2016 की अाॅल इंडिया रैंकिंगगुरुवारको घोषितकरदिया है. दिल्ली के दीपांशु जिंदल को पहला स्थान मिला है. इस वर्ष की रैंकिंग में लड़कों का दबदबा रहा है. रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी और तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 10:14 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसइ ने ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन जेईई मेन -2016 की अाॅल इंडिया रैंकिंगगुरुवारको घोषितकरदिया है. दिल्ली के दीपांशु जिंदल को पहला स्थान मिला है. इस वर्ष की रैंकिंग में लड़कों का दबदबा रहा है. रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी और तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है.

पहले 1000 विद्यार्थियों में से 853 छात्र हैं जबकि 147 छात्राएं हैं. छात्राओं में तेलंगाना की रयाली गायत्री पहले स्थान पर रही है और उसकी अखिल भारतीय रैंकिंग 11 है. ट्रिपलआइटी, एनआइटी और अन्य संस्थानों में बीइ और बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर होते हैं. यह रैंकिंग 60 प्रतिशत जेईई मेन के अंक और 40 प्रतिशत 12वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होता है. गौर हो कि जेईई मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 11.28 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version