NSG मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा, विदेश नीति मोर्चे पर ‘नाकाम” रहे हैं प्रधानमंत्री
नयीदिल्ली : भारत की सदस्यता मुहिम को लेकर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: की बैठक बेनतीजा रहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर प्रधानमंत्री ‘‘नाकाम” रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश ‘‘यात्राओं” के दौरान क्या कुछ […]
नयीदिल्ली : भारत की सदस्यता मुहिम को लेकर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: की बैठक बेनतीजा रहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर प्रधानमंत्री ‘‘नाकाम” रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश ‘‘यात्राओं” के दौरान क्या कुछ किया इस बारे में उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए.
अरविंदकेजरीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रहे हैं. उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान क्या कुछ किया इस बारे में उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा ?” कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि स्विट्जरलैंड ने भी एनएसजी में भारत की सदस्यता की मुहिम का विरोध किया है. आप नेता ने कहा कि इस तरह का रुख यह संकेत है कि इस महीने के शुरू में स्विट्जरलैंड की मोदी की यात्रा फलदायी नहीं रही.
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उनसे बातचीत के बाद स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर अम्मान ने छह जून को यह घोषणा की थी कि उनका देश समूह में भारत की सदस्यता का समर्थन करता है. केजरीवाल ने पूछा, ‘‘ऐसा क्यों? क्या प्रधानमंत्री ने स्विट्जरलैंड की यात्रा महज कुछ दिन पहले नहीं की थी?”
48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की पूर्ण बैठक आज सोल में खत्म हो गयी. जिसमें भारत की सदस्यता मुहिम पर कोई फैसला नहीं किया गया, क्योंकि गैर परमाणु अप्रसार संधि वाले सदस्यों को मंजूरी देने को लेकर मतभेद थे और चीन भारत की मुहिम का विरोध करने वाले देशों का नेतृत्व कर रहा है.