12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई : Infosys की महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हत्या

चेन्नई : दिग्गज आइटी कंपनी इंफोसिस की 24 वर्षीयमहिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर निर्मम हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक आज सुबह वह दफ्तर के लिए ट्रेन पकड़ने चेन्नई के नुनगामबुक्कम रेलवे स्टेशन पहुंची थी. तभी अज्ञात हमलावर ने वारदातको अंजाम दिया. मीडिया रिपोट के मुताबिक घटना आज सुबहसाढ़ेछह बजे हुई. जब महिला […]

चेन्नई : दिग्गज आइटी कंपनी इंफोसिस की 24 वर्षीयमहिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर निर्मम हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक आज सुबह वह दफ्तर के लिए ट्रेन पकड़ने चेन्नई के नुनगामबुक्कम रेलवे स्टेशन पहुंची थी. तभी अज्ञात हमलावर ने वारदातको अंजाम दिया.

मीडिया रिपोट के मुताबिक घटना आज सुबहसाढ़ेछह बजे हुई. जब महिला स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. पुलिस ने महिला की पहचानचौबीस वर्षीय स्वाती के रूप में की है. स्वाती अविवाहिता थी और रोज सुबह इस स्टेशन से ऑफिस जाने के लिए ट्रेन पकड़ती थी.

रिपोट्स के मुताबिक घटना के समय स्टेशन पर मौजूदप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्वाती जब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी तभी एकयुवकस्वाती के पास पहुंचाऔर उससे कुछ देर बातचीत की. थोड़ी देर की बहस के बाद लड़के ने गुस्से में अपने बैग में से एक धारदार हथियार निकाला और लड़की के सिर पर दे मारा. वारदात को अंजाम देने के साथ ही हत्यारा मौके सेफरार हो गया.

घायल अवस्था में स्टेशन पर पड़ी स्वाती ने कुछ ही समय में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक घटना से कुछ समय पहले ही लड़की के पिता उसे स्टेशन छोड़कर गयेथे. शुरूआती जांच में पुलिस को शक है कि हत्यारा स्वाती का परिचित हो सकता है. पुलिस स्वाती के सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें