केजरीवाल के प्रदर्शन के समर्थन में आये राज्यसभा सदस्य
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के निलंबन की खातिर दबाव बनाने के लिए केजरीवाल द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए राज्यसभा सदस्य राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि संभवत: दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि पुलिस उनकी सुन नहीं रही. उन्होंने कहा, परिवारों, महिलाओं और […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के निलंबन की खातिर दबाव बनाने के लिए केजरीवाल द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए राज्यसभा सदस्य राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि संभवत: दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि पुलिस उनकी सुन नहीं रही.
उन्होंने कहा, परिवारों, महिलाओं और बच्चों की खातिर पड़ोस को सुरक्षित होना ही चाहिए. अगर इसे सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार पुलिस ही उनकी नहीं सुनती है तो आप सरकार से क्या आशा करते हैं ? संबंधित नागरिक को एक पत्र भेजकर कहें कि आप घर जाएं और उत्तर की प्रतीक्षा करें ? सांसद ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए.
चन्द्रशेखर ने कहा, कोई विकल्प नहीं है. यदि दिल्ली सरकार को प्रशासन के लिए जिम्मेदार होना है तो दिल्ली पुलिस का पुनर्गठन करना चाहिए और कानून लागू करने वाले प्राधिकार और सामुदायिक पुलिसिंग आदि को दिल्ली पुलिस के नियंत्रण में लाना चाहिए.