J&K : पंपोर में CRPF काफिले पर आतंकी हमले का वीडियो सामने आया
जम्मू :जम्मू-कश्मीरके पंपोर मेंसीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का वीडियो सामने आया है. एक समाचार चैनल ने यह खबर दी है. इस हमले मेंआठ जवान शहीद हो गयेथे जबकिइक्कीस जवान घायल थे. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये थे. मालूमहो कि पंपोर में शनिवार को सीआरपीएफ की बस पर उस वक्त हमला […]
जम्मू :जम्मू-कश्मीरके पंपोर मेंसीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का वीडियो सामने आया है. एक समाचार चैनल ने यह खबर दी है. इस हमले मेंआठ जवान शहीद हो गयेथे जबकिइक्कीस जवान घायल थे. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये थे.
मालूमहो कि पंपोर में शनिवार को सीआरपीएफ की बस पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे फायरिंग प्रैक्टिस कर लौट रहे थे. शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन के थे. एके-47 से फायरिंग के बीच एक शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया. यह शख्स मुठभेड़ स्थल के पास स्थित घर में बैठा हुआ था. वीडियो में सीआरपीएफ की बस के नीचे खड़ा एक आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली लगने से कैसे बस के शीशे टूट रहे हैं. करीबदो मिनट के इस वीडियो में लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है. हालांकि सीआरपीएफ जवानों ने काउंटर फायरिंग करते हुए लश्कर ए तैयबा केदो आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गये दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के पास से दो एके 47, 11 मैगजीन और 130 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इस साजिश में दो और आतंकी शामिल थे जो भाग गये. इनकी तलाश जारी है.