गृहमंत्रालय ने कहा, केजरीवाल की मांग पर पुलिस अफसरों को निलंबित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक किया गया. बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्‍ली पुलिस के अफसरों को निलंबित नहीं किया जाएगा. आज पुलिस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय की ओर से एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक किया गया जिसमें यह फैसला लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 12:01 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक किया गया. बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्‍ली पुलिस के अफसरों को निलंबित नहीं किया जाएगा. आज पुलिस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय की ओर से एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक किया गया जिसमें यह फैसला लिया गया है.

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद दिल्‍ली की ताजा हालात और भी पेचिदा हो गया है. दिल्‍ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को ताजा हालात पर रिपोर्ट पेश किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी लोगों को उकसा रहे हैं. पुलिस ने अपने रिपोर्ट में कहा कि केजरीवाल और उनके समर्थक जिस तरह से लोगों को उकसा रहे हैं उससे तो कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ने की आशंका है. बैठक में गृह मंत्रालय के सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए. गौरतलब हो कि दिल्‍ली पुलिस के अफसरों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल कल से रेलवे भवन के सामने धरना में बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version