ताइवान से आर्थिक नाता बढ़ने से मजबूत होंगे सम्बन्ध: चौहान
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ताइवान के साथ आर्थिक नाता बढ़ने से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध और मजबूत होंगे.मुख्यमंत्री से कल यहां मंत्रलय में ताइवान के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल ने राजदूत चुग क्वांग के नेतृत्व में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और ताइवान के […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ताइवान के साथ आर्थिक नाता बढ़ने से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध और मजबूत होंगे.मुख्यमंत्री से कल यहां मंत्रलय में ताइवान के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल ने राजदूत चुग क्वांग के नेतृत्व में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और ताइवान के गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध हैं.
उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि मध्यप्रदेश पिछले सात साल से आर्थिक विकास की दर में दो अंक की बढ़त बनाये हुए है. यह देश का सबसे तेज गति से बढ़ता प्रदेश है. चौहान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी प्रदेश ने 18.91 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर हासिल की है.ताइवान के राजदूत क्वांग ने कहा कि मध्यप्रदेश की सतत विकास वृद्धि दर से यहां की नेतृत्व क्षमता साबित होती है. उन्होंने कहा कि पूर्व की ओर रुख करने की वैश्विक दृष्टि से दक्षिण-पूर्व के देशों में व्यापारिक हलचल बढ़ी है. इन देशों में 200 बिलियन अमेरिकी डालर का निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि इन देशों के बीच बढ़ती व्यापारिक प्रतिस्पर्धा, उच्च श्रम और अत्यधिक मांग से अब नये निवेश क्षेत्र की तलाश जरुरी हो गई है.