जम्मू कश्मीर- मुठभेड में मारा गया हिज्बुल आतंकवादी
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर आज मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कुपवाडा जिला स्थित नगरी हतमुल्ला में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में समीर अहमद वनी उर्फ जान साहिब […]
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर आज मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कुपवाडा जिला स्थित नगरी हतमुल्ला में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में समीर अहमद वनी उर्फ जान साहिब मारा गया.
अधिकारी ने बताया कि पडोसी बारामुला जिले के सोपोर का रहने वाला वनी हिज्बुल मुजाहिदीन का ‘संभागीय कमांडर’ था. उन्होंने बताया कि मुठभेड की जगह से एक एके राइफल और कुछ गोले बारुद बरामद किए गए.