मुंबई : मुंबई के ठाणे में आज तडके कुछ हथियारबंद लुटेरों ने एटीएम के कैश वैन से 12 करोड़ रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार वैन एटीएम में पैसे भरने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में ही हथियारबंद लूटेरों ने बंदूक की नाल पर वैन को लूट लिया. लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.
Unidentified armed men loot cash worth approx Rs 12 crores from ATM cash van in Thane (Maharashtra)
— ANI (@ANI) June 28, 2016