पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे जेटली, स्वामी के मुद्दे पर हो सकती है बात !

नयी दिल्ली :भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में आज अरुण जेटलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनेवाले हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी के हमलावर बयानों पर चर्चा हो सकती है. मीडिया रिपोट्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 11:14 AM

नयी दिल्ली :भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में आज अरुण जेटलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनेवाले हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी के हमलावर बयानों पर चर्चा हो सकती है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अरुण जेटली, सुब्रमण्यन स्वामी के हाल के दिनों की टिप्पणियों से नाराज हैं. ऐसे में अरुण जेटली कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. वहीं,सोमवारको ही एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में पीएम मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर सुब्रण्मयम स्वामी की ओर से कियेगये हमलों को गलत करार दिया था.

प्रधानमंत्री ने स्वामी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो यह गलत है.पीएममोदी के इस बयान का वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा की ओर से स्वामी के हालिया बयानों से दूरी बनाये जाने के संदर्भ में खास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्वामी ने हाल ही में राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास पर निशाना साधा था. साथ ही स्वामी ने जेटली का नाम लिए बिना उन पर कुछ तल्ख टिप्पणियां भी की थीं.

Next Article

Exit mobile version