VIDEO: देखें नशे में धुत लड़की ने कैसे मचाया थाने में हंगामा, पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़

मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के वर्ली थाने में नशे में धुत एक लडकी ने बवाल मचाया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस लड़की ने न केवल ड्यूटी पर मौजूद वर्दीवालों पर हाथ उठाया, बल्कि उन्हें ऐसी गालियां दी जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता है. लड़की की करतूत को मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 11:55 AM

मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के वर्ली थाने में नशे में धुत एक लडकी ने बवाल मचाया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस लड़की ने न केवल ड्यूटी पर मौजूद वर्दीवालों पर हाथ उठाया, बल्कि उन्हें ऐसी गालियां दी जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता है. लड़की की करतूत को मोबाइल फोन में कैद करने वालों पर भी इस लड़की का गुस्सा निकला और उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस लड़की ने वीडियो बनाने वालों पर भी हमले की कोशिश की जिसके बाद लड़की के साथ मौजूद दो लड़कों ने उसको काबू में किया. लड़की को काबू पाने में वहां मौजूद लोगों को खासी मशक्कत करनी पड रही थी.

https://www.youtube.com/watch?v=zjvDfntpOqU

पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीकर गाड़ी ड्राइव कर रही थी. नशे में धुत लड़की ने ओवर स्पीडिंग के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जब गश्त लगा रही पुलिस और महिला पुलिसकर्मी लड़की और उसके दो साथी को थाने लेकर आई तो वहां उसने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस का दावा है कि इस टल्ली लड़की को जब कार से निकालने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे तो उसने पुलिस वालों के साथ बदतमीजी की और उनपर थूक दिया.

Next Article

Exit mobile version