प्रधानमंत्री मोदी की फटकार के बाद सुब्रमण्यन स्वामी को याद आया गीता का ज्ञान, दो कार्यक्रम रद्द

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी केफायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यन स्वामीकानामलिये बिनाउन पर कल एक इंटरव्यूमेंप्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा की गयी तल्खटिप्पणीकाअसरदिखने लगा है. सुब्रमण्यन स्वामीकाट्विटरएकाउंट इसकाअहसास कराताहै.प्रधानमंत्री के कड़े संदेश के बाद उन्होंने गीता के उपदेश की शरण ले ली है.इसबीच स्वामीकीटिप्पणियोंसेआहत वित्तमंत्री अरुण जेटलीआज प्रधानमंत्रीसे मिलने वाले हैं. स्वामी ने ट्विटर पर आज लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 12:08 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी केफायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यन स्वामीकानामलिये बिनाउन पर कल एक इंटरव्यूमेंप्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा की गयी तल्खटिप्पणीकाअसरदिखने लगा है. सुब्रमण्यन स्वामीकाट्विटरएकाउंट इसकाअहसास कराताहै.प्रधानमंत्री के कड़े संदेश के बाद उन्होंने गीता के उपदेश की शरण ले ली है.इसबीच स्वामीकीटिप्पणियोंसेआहत वित्तमंत्री अरुण जेटलीआज प्रधानमंत्रीसे मिलने वाले हैं.

स्वामी ने ट्विटर पर आज लिखा कि दुनिया सामान्य संतुलन की अवस्था में रहती है, किसी एक सिरे पर किये गये छेड़छाड़ का असर सभी तरफ होता है, ऐसी सलाह कृष्ण ने दी है : सुख-दुखे…गीता उपदेश में श्रीकृष्ण ने कहा है सुख दुखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ, ततो युद्धाये युज्यस्व नैवं पापम्वाप्स्यासी. इसका मतलब हुआ सुख दुख, लाभ नुकसान अपने को सम रख कर युद्ध करो, इस तरह तुम पाप से बच सकते हो.

उल्लेखनीय है कि स्वामी ने लगातार अरुण जेटली उनके मंत्रालय से संबंद्ध नौकरशाहों व रिजर्व बैंक के गवर्नर पर हमले किये. उनके हमले को पहले से ही जेटली पर अप्रत्यक्ष हमला माना गया, लेकिन बाद में प्रत्यक्ष तौर पर भी उन्होंने जेटली पर निशाना साधा. स्वामी ने एक बयान में कहा था कि जेटली क्या कहते हैं इससे मुझे क्या लेना-देना, मैं प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष से बात कर सकता हूं. जब जेटली चीन यात्रा पर आधुनिक कपड़ाें में वित्त मामलों की बैठक में शामिल हो रहे थे, तब स्वामी ने कहा कि विदेश यात्राओं पर सूट-बूट में हमारे मंत्री वेटर की तरह दिखते हैं, उन्हें अपने देश की परंपरा के अनुसार कपड़े पहनने को कहा जाना चाहिए.

उधर, पार्टी ने सख्ती दिखाते हुए स्वामी के दो कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. मुंबई में रविवार को होने वाली उनकी मीटिंग और चेन्नई में संघ परिवार को द्वारा बुलायी गयी बैठक को रद्द कर दिया गया है. यह खबर एक प्रमुख अंगरेजी अखबार ने दी है.

Next Article

Exit mobile version