11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम रिपोर्ट में सुनंदा की मौत के पीछे ‘‘जहर’’ मुख्य कारण बताया गया

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच करनेवाले एसडीएम ने मंगलवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले की हत्या व आत्महत्या के कारणों से गहन जांच करे. एसडीएम ने स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया कि सुनंदा की मौत के पीछे जहर मुख्य कारण है. सूत्रों ने बताया कि एसडीएम आलोक […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच करनेवाले एसडीएम ने मंगलवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले की हत्या व आत्महत्या के कारणों से गहन जांच करे. एसडीएम ने स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया कि सुनंदा की मौत के पीछे जहर मुख्य कारण है. सूत्रों ने बताया कि एसडीएम आलोक शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सुनंदा के परिवार के किसी भी सदस्य ने उसकी मौत के पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका नहीं जतायी है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करनेवाले चिकित्सकों ने कहा कि उसकी मौत ह्यअचानक और अप्राकृतिक थी और उसकी मौत दवा की अधिक खुराक लेने से हुई, जिसे दूसरे शब्दों में दवा विषाक्ता कहा जा सकता है. सुनंदा (52) दक्षिणी दिल्ली के होटल में शुक्रवार की रात में मृत मिली थी. उससे एक दिन पहले उसकी पाकिस्तान की एक पत्रकार मेहर तरार से शशि थरूर से कथित प्रसंग को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी.

एम्स सूत्रों ने कहा कि एसडीएम को सौंपी गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनंदा के दोनों हाथों पर दर्जन भर से अधिक चोट के निशान होने का उल्लेख है. इसके साथ ही उनके बाएं गाल पर मामूली चोट के निशान का भी उल्लेख है, हालांकि रिपोर्ट में चोट से मौत को खारिज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुनंदा के पेट में कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं मिला है. चिकित्सकों का कहना है कि इसका मतलब यह है कि वह खाना नहीं खा रही थी.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुनंदा होटल के जिस कमरे में मृत मिली वहां से अवसाद रोधी दवा एल्प्रोजलेम के दो पत्ते मिले हैं, जिसे आमतौर पर एल्प्रैक्स के तौर पर जाना जाता है.

* किसे मिलेगी सुनंदा की 100 करोड़ की संपत्ति!

केद्रीय मंत्री शशि थरूर की दिवंगत पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर एक सफल व्यवसायी थी. आइपीएल में असफलता से पहले वह विभिन्न साक्षात्कारों में अपने व्यवसाय के बारे में गर्व से बताती थीं. अप्रैल 2010 में शशि थरूर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उठे विवाद के बाद सुनंदा ने आइपीएल में 70 करोड़ की साझेदारी छोड़ दी थी. आरोप लगे थे की थरूर ने कोच्चि टीम के मालिकों को आइपीएल में टीम खरीदने के एवज में 70 करोड़ हासिल करने के लिए सुनंदा का इस्तेमाल किया था.

सुनंदा के पास बैंक में जमा पूंजी सात करोड़ रुपये के आसपास है. कनाडा के ओटारियो शहर में उनके नाम पर एक मकान है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है. अगर गिरवी की रकम 1.65 करोड़ रुपये निकाल ली जाये तो घर की कीमत 1.85 करोड़ रुपये बैठती है. जम्मू स्थित उनकी जमीन की कीमत बाजार भाव के हिसाब से 12 लाख रुपये है. दुबई में उनके नाम पर 12 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 93 करोड़ रुपये बैठती है. उनके पास 25 विदेशी घड़ियां थीं, जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बैठती है. वहीं, ज्वैलरी की कीमत दो करोड़ रुपये के आसपास है. विरासत में मिले शहतूश शॉलों की कीमत 30 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें