केजरीवाल का विरोध प्रदर्शन ‘बेतुकी नौटंकी’: जेटली

नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को आज ‘बेतुकी नौटंकी’ करार दिया और कहा कि इसे वापस लेकर गणतंत्र दिवस समारोह तो बचा लिया गया लेकिन इससे गणतंत्र ‘‘कमजोर’’ हुआ है. जेटली ने प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और उसके इस धरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 11:30 PM

नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को आज ‘बेतुकी नौटंकी’ करार दिया और कहा कि इसे वापस लेकर गणतंत्र दिवस समारोह तो बचा लिया गया लेकिन इससे गणतंत्र ‘‘कमजोर’’ हुआ है.

जेटली ने प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और उसके इस धरने को मांग के अनुरुप असंगत करार दिया. उन्होंने कहा कि नई पार्टी ने ना केवल अपनी प्रतिष्ठा बल्कि एक जिम्मेदार सरकार की छवि तथा मतदाताओं के बीच अपनी सहानुभूति भी खो दी.

उन्होंने कहा कि अंत में आप की एक ‘‘बड़ी हार’’ हुई है और उसने अपनी प्रतिष्ठा भी खो दी है.

Next Article

Exit mobile version