रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 नक्सली को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों से सुरक्षाबलों को तीन बंदूक और एक टिफिन बम बरामद हुआ है. इस संबंध में सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेसेट्टी गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल से नक्सलियों की मंगलवार को मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है.
Chhattisgarh: Three Naxals killed in encounter with Police in Sukma, three guns and a tiffin bomb seized
— ANI (@ANI) June 29, 2016
पुलिस अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ेसेट्टी लोकल आग्रेनाइजेशन स्क्वाड का कमांडर भीमे लगभग 20 अन्य नक्सलियों के साथ गादीरास थाना क्षेत्र के बंडेम गांव के करीब है जिसके बाद यहां से संयुक्त पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. इस गस्तीदल की बड़ेसेट्टी गांव के करीब नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.
मुठभेड़ के बाद जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से तीन नक्सलियों का शव, टिफिन बम और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है.